महाराष्ट्र (Maharashtra) में पहली बार कोरोना (corona) वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के सब-वैरिएंट बी.ए. 4 के चार, जबकि बी.ए.5 के तीन मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी में हल्के लक्षण दिखे हैं और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों में अप्रैल में ओमिक्रॉन के ये सब वैरिएंट पाए गए थे, लेकिन अब तक राज्य में कोई मामला सामने नहीं आया था.
उन्होंने बताया कि B.A.4 के चार मरीज और B.A.5 के तीन मरीज हैं, इनमें से चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को मिले इन मरीजों में से चार मरीज 50 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जबकि दो की आयु 20 से 40 साल के बीच है. उन्होंने बताया कि एक नौ साल के बच्चे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि छह मरीजों ने टीके की दोनों खुराकें ली हैं, जबकि एक ने बूस्टर शॉट भी ले लिया है. बच्चे का टीकाकरण नहीं हुआ है. अधिकारी ने कहा कि उन सभी में कोविड-19 के हल्के लक्षण थे और घर पर ही आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया गया.