Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस स्टेशन के अंदर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान 2 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना (शिंदे) गुट के नेता महेश गायकवाड़ और बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया. जिसके बाद वे शिकायत देने के लिए पुलिस स्टेशन आए.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 3 फरवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
उसी समय, उनके बीच कुछ चर्चा चल रही थी कि अचानक गणपत गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ और उनके लोगों पर गोली चला दी. इसमें 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरन्त एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाजा करवाया जा रहा है.
हालांकि इस बीच एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता को महाराष्ट्र में पुलिस थाने के अंदर गोली मारकर घायल करने के आरोप में भाजपा विधायक को गिरफ्तार किया गया है.