मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी में शनिवार तीन मंजिला इमारत जमीदोज (Bhiwandi Building Collapse) हो गई है. इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. हालांकि मलबे से 12 लोगों को बचाया गया है. मौके पर फायर ब्रिगेड (fire brigade) और आपदा प्रबंधन की टीम (disaster management team) ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया. जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ (Disaster Control Cell) के एक अधिकारी ने बताया कि बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान जारी है. एनडीआरएफ और ठाणे आपदा रेस्पॉस फोर्स के साथ ही दस गाड़ियां और विभिन्न एजेंसियों रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है.
ये भी पढ़ें : Bihar News: गया में तीन बच्चों को फांसी पर लटका कर मां ने की सुसाइड, पति पर अफेयर का था शक
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है. 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. राहत-बचाव कार्य में एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और अन्य एजेंसियां जुटी है. उन्होनें मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है, साथ ही उचित इलाज के निर्देश दिए हैं. हादसे में घायल लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. जानकारी के मुताबिक,जमीदोज हुई तीन मंजिला इमारत में चार परिवार रहते थे. भूतल के गोदाम में कई मजदूर काम करते थे जो कि करीब गोदाम दस साल पुराना था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार करीब दोपहर दो बजे वालपाड़ा (bhiwandi, trapped) के वर्धमान वर्धमान कंपाउंड में G-2 बिल्डिंग अचानक गिर पड़ी. आशंका जताई जा रही है कि ये सभी लोग इमारत के मलबे के नीचे दबे हुए हैं.