महाराष्ट्र (Maharashtra) में बस में लगी भीषण आग (bus fire) में झुलस कर मरे कई लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है. अब इनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वो पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं. उन्होने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए पीएम फंड (PMNRF) से देने की घोषणा की. राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं . इससे पहले उन्होने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को मुफ्त इलाज की घोषणा की. बयान में कहा गया, "मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश देते हुए घायलों को सरकारी खर्च पर तत्काल चिकित्सा उपचार प्रदान करने का भी निर्देश दिया"
Maharashtra: महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बस में लगी भीषण आग, 25 लोगों की मौत
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में बचे ड्राइवर ने बताया कि टायर फटने से बस में आग लग गई, बाद में वाहन के डीजल टैंक में आग लग गई. जिसके बाद यह हादसा हुआ. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बस में कुल 33 लोग सवार थे, बस यवतमाल से पुणे जा रही थी. हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने बताया कि 'बस का टायर फट गया था और हादसे का शिकार होते ही बस में आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. मैं और मेरे साथ बैठे एक अन्य यात्री ने किसी तरह बस की पिछली खिड़की को तोड़ा और बाहर निकल गए'