महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों की संख्या फिर से बेकाबू हो रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36,265 नए मरीज़ मिले है. जिनमें से 79 संक्रमित वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पीड़ित हैं. जिसके बाद राज्य में इससे संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 876 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महामारी की वजह से 24 घंटे में 13 लोगों की मौत भी हुई है जबकि 8,907 लोग इलाज कराकर ठीक हुए हैं.
उधर बीएमसी के मुताबिक सिर्फ मुंबई में ही गुरुवार को कोरोना के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए, यह संख्या बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से करीब पांच हजार ज्यादा है. इस दौरान चार लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. बीएमसी के मुताबिक नए मामलों में से करीब 85 फीसदी बिना लक्षण के हैं. उधर धारावी, दादर और माहिम में भी केसों की संख्या बढ़ी है. धारावी में 24 घंटों में 107, दादर में 223 और माहिम में 308 नए मामले दर्ज किए गए हैं.