महाराष्ट्र में एक बार फिर किसानों ने सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. अपनी मांगों को लेकर नासिक से मुंबई के लिए हजारों की संख्या में किसान पैदल ही निकल (Farmer long March) चुके हैं. जो तस्वीरें सामने आ रही है उसके मुताबिक पहाड़ों से घिरे कसारा घाट से करीब 10 हजार किसानों का हुजूम मुंबई की ओर बढ़ रहा है.
पैदल चल रहे ज्यादातर किसान नासिक (Nashik Farmer) जिले के आदिवासी बेल्ट के हैं. उनके इस मार्च में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) भी शामिल हुई है.
ये भी पढ़ें: अडानी मुद्दे पर 17 विपक्षी दलों के मार्च को विजय चौक पर रोका गया, NCP-TMC शामिल नहीं
बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र में प्याज के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसे लेकर किसान चाहते हैं कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए. साथ ही सोयाबीन, कपास और अरहर की कीमतों में गिरावट को रोकने और हाल में बेमौसम बारिश एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत देने की मांग कर रहे हैं.