महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर के मुंब्रा इलाके में एक गोदाम में भीषण आग (fire) लगने से हड़कंप मच गया. रविवार शाम को लगी ये आग इतनी भीषण थी कि आसमान को छूती आग की लपटें और धुएं का गुबार नजर आने लगा. गनीमत ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, आग से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है. आग की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है. हालांकि, आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है.
आग लगने का दूसरा मामला गोरखपुर (Gorakhpur) का है जहां के शाहपुर इलाके के राधिका कॉम्पलैक्स में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में करीब 30 लाख की 27 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आग इतनी भयंकर थी जिसने आसपास की सात दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया और करीब पांच लाख रुपये का सामान स्वाहा हो गया. इस घटना में किसी शख्स के हताहत होने की खबर समाचार नहीं है. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंची और दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.