महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में चार लोगों की मौत (Death) हो गई है, जबकि 22 लोग घायल (Injured) हैं. ट्रक और निजी बस की टक्कर से ये हादसा हुआ और चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस (Police) पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही शवों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें : Amritpal Arrested: शांति-सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों का धन्यवाद, पंजाब का माहौल बिगड़ने नहीं देंगे-IGP
पुलिस ने बताया कि ये हादसा पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर तड़के तीन बजे हुआ है. हादसे के बाद एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले भी घटनास्थल पर पहुंची और अधिकारियों से पूरे हादसे के बारे में जानकारी ली.