Maharashtra Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad landslide) में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. रायगढ़ जिले में भारी बारिश के चलते भूस्खलन में 30 से ज्यादा परिवारों के (100 feared buried) फंसे होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक मलवे में दब कर अभी तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत (More than 10 dead bodies removed) हो गई है, वहीं 3 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. ये हादसा रायगढ़ के खालापुर तहसील में हुआ है. जिस जगह पर ये भूस्खलन हुआ है वो मोरबी बांध से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर है. इस पूरी घटना का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी घटनास्थल पर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम को फोन कर हालात का जायजा लिया.
NDRF की दो टीम मौके पर मौजूद
बता दें मौसम विभाग ने गुरुवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन NGO और NDRF टीम की मदद से नाजुक इलाकों से लोगों को बाहर निकालने में जुटी है. बता देंअभी NDRF की चार टीमें मौके पर बचाव कार्य कर रही हैं. ये हादसा आदिवासी बहुल इलाके में हुआ है. हादसे में पांच मकान और एक स्कूल को छोड़कर सब तहस-नहस हो गया है. जानकारी के मुताबिक जो लोग बारिश के चलते स्कूल में छिपे थे वहीं सुरक्षित बच पाए.
गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर बात की और हालात का जायजा लिया. इस हादसे पर गृह मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि 'महाराष्ट्र के रायगढ़ में तेज बारिश से हुए भूस्खलन के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की. एनडीआरएफ की चार टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं. लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है.'