रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में कई अन्य घायल हो गए. मौत के आंकड़े की जानकारी ठाणे नगर निगम ने दी.मिली जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर लिफ्ट की मदद से मजदूर बिल्डिंग की छत पर जा रहे थे कि तभी अचानक लिफ्ट का तार टूट गया. बताया गया कि बिल्डिंग में वाटर प्रूफिंग के काम के लिए इन मजदूरों को बुलाया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कइयों की हालत नाजुक बताई जा रही है. आशंका जताई गई है कि हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
TDP chief N Chandrababu Naidu: पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए