Maharashtra: महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली. यहां महिला-पुरूष अनुपात (female-male ratio) में विषमता का मुद्दा उठाते हुए कुंवारे युवकों (bachelor youths) ने अपने लिए दुल्हन (bride) की तलाश में मार्च निकाला. बुधवार को एक संगठन ज्योति क्रांति परिषद ने ‘दुल्हन मोर्चे’ का आयोजन किया था और जिलाधिकारी के कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर महाराष्ट्र में पुरूष-महिला अनुपात में सुधार के लिए प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम को कड़ाई से लागू करने की मांग की.
दूल्हे की तरह सिर पर सेहरा सजा कर कई युवक घोड़ी पर चढ़कर बैंड बाजे के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे और अपने लिए दुल्हन की मांग की.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: BJP ने अपने फैसले से मारी पलटी, राजस्थान में जारी रहेगी 'जन आक्रोश यात्रा'
संस्था का कहना है कि विवाह योग्य युवाओं को सिर्फ इसलिए अपने लिए दुल्हन नहीं मिल रही है क्योंकि राज्य में लैंगिक अनुपात अधिक है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में लिंग अनुपात 1,000 लड़कों पर 889 लड़कियां हैं.
यह भी पढ़ें: Project Cheetah: नामीबिया से फिर भारत आएंगे 14 चीते, अब किस राज्य में होगा इनका बसेरा?