महाराष्ट्र के भिवंडी में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई. ये आग भिवंडी के बॉयलर में विस्फोट होने से लगी. सूचना मिलते ही पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की तमाम कोशिशें करने लगे.
दमकल विभाग की गई गाड़ियां भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं. आग इतनी भीषण थी कि दूर तक लपटें दिखाई दीं और धुएं का गुबार नजर आया.
फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, आग में भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है.
चश्मदीदों ने बताया कि वो अपने घरों में थे की तभी उन्होंने एक भयकंर धमाके की आवाज सुनी, जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो भीषण आग लगी थी और चारों ओर धुआं था.
Mahua Moitra Case : अश्विनी वैष्णव ने निशिकांत दुबे के सवालों को बताया 'गंभीर'