महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ में एक बिल्डर (builder) की सरेआम मर्डर की वारदात ने जिले में कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. यहां के मशहूर बिल्डर संजय बियानी (Sanjay Biyani) की उनके घर के सामने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक सुबह 11 बजे के करीब बाहर से वापस अपने घर जाने के लिए जैसे ही वो कार से उतरे, मोटरसाइकिल से उनका पीछा कर रहे दो युवकों ने गोली मार दी और फरार हो गए.
नांदेड़ पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सेवाले ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए SIT बनाई गई है और तलाश की जा रही है. सेवाले के मुताबिक दो अज्ञात लोगों द्वारा शारदा नगर में हमला किया गया. हमले के दौरान आठ से 10 गोलियां चलाई गई और बियानी की मौके पर ही मौत हो गई. हमले के पीछे का कारण भी अभी साफ नहीं है.