महाराष्ट्र (Maharashtra) के उस्मानाबाद (Usmanabaad) से दिल दहला देनीवाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. कुत्ते द्वारा मटन (Mutton) खाए जाने को लेकर हुए विवाद में एक पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक वारदात के बाद अरोपी पिता फरार है और पुलिस (Maharashtra Police) उसकी तलाश कर रही है. हैरत की बात यह है कि आरोपी पिता ने विवाहित बेटी की गोली मारकर हत्या की. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में था. मृतक की पहचान 20 वर्षीय काजल शिंदे के तौर पर हुई है, वह अपने पति के साथ रह रही थी.
ये भी पढ़ें: Mohali MMS Leak: आरोपी लड़की के मोबाइल से 12 और वीडियो बरामद, छात्रा को कौन कर रहा था ब्लैकमेल?
क्या है पूरी कहानी?
पूरी कहानी की शुरूआत उस वक्त हुई जब काजल ने रात के खाने के लिए मटन पकाया इस दौरान मटन की ग्रेवी बनने के बाद वह घर में दूसरा काम कर रही थी. इस बीच एक कुत्ते ने मटन खा लिया. इसके बाद काजल की मां मीरा से इस बात पर बहस शुरू हो गई. इस तीखी बहस के दौरान नशे में धुत काजल के पिता गणेश भोसले मौके पर पहुंच गए और काजल की गोली मार कर हत्या कर दी. पिता द्वारा चलाई गई गोली बेटी के सीने में लगी और वह गिर पड़ी. खून से लथपथ काजल को उसके परिजन जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.