Maharashtra News: महाराष्ट्र के एक किसान ने 512 किलो प्याज बेचा तो उसे सिर्फ 2.49 रुपये का फायदा हुआ. मामला सोलापुर के बोरगांव का है. यहां किसान राजेंद्र तुकाराम चव्हाण को इस 2 रुपये की पेमेंट भी जारी की गई. इस 2 रुपये की कमाई की खबर तेजी से फैल रही है. बड़ी बात ये भी कि किसान राजेंद्र तुकाराम अपने गांव से 512 किलो प्याज लेकर 70 किलोमीटर दूर सोलापुर मंडी में इसे बेचने पहुंचे थे. यहां उनकी प्याज को 1 रुपये प्रति किलो के रेट पर खरीदा गया लेकिन तमाम तरह के चार्ज काटने पर उन्हें शुद्ध लाभ मिला सिर्फ 2 रुपये...
राजेंद्र तुकाराम ने मीडिया को बताया कि 3 से 4 साल में बीज, खाद और कीटनाशकों के दाम दोगुने हो चुके हैं. इसी साल मेरा कुल खर्च 40 हजार हुआ है और पैदावार 500 किलो प्याज. वहीं, 2 रुपये का चेक जारी करने वाले मंडी कारोबारी नासिर खलीफा ने बताया- हमारा सिस्टम कंप्यूटराइज्ड है इसलिए 2.49 रुपये का चेक पोस्टजेटेड जारी किया गया है.
हालांकि उन्होंने कहा कि प्याज खराब क्वालिटी का था.. इससे पहले उन्हीं का प्याज 18 रुपये प्रति किलो के रेट पर भी खरीदा गया है.
ये भी देखें- सलमान खान ने बनाया प्याज का अचार, वीडियो हुआ वायरल