Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले (Palghar) के विरार में 26 साल के एक शख्स को अपनी मां की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार (Son killed his mother after an argument) किया गया है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने किसी बात पर बहस के बाद अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
विरार थाने के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ दिन पहले शादी समारोह में मां-बेटे की किसी बात को लेकर बहस हुई थी. फिर बेटे ने एक कपड़े से अपनी मां का गला घोंट दिया.