Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) हाई अलर्ट (high alert) पर है. दरअसल, सरकार को इस बात का डर है कि शिव सैनिक पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सड़कों पर उतर सकते हैं. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट अभी कुछ और दिन तक जारी रह सकता है.
राज्य के बिजली मंत्री नितिन राउत ने कहा है अगर शिवसेना को कुछ होता है तो मुंबई जल जाती है. इस लिए मुंबई पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि शिवसैनिकों की तरफ से किसी प्रकार की हिंसा और अनहोनी को टाला जाए ताकि केंद्र सरकार बहाने के जरिए राज्य में राष्ट्रपति शासन न लागू कर दे. राउत ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे के खिलाफ हुए इस बगावत को कोई भी शिवसैनिक हल्के में नहीं ले सकता है. ऐसे में वे किसी न किसी रूप में गुस्सा जाहिर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अपनों ने किया विश्वासघात, शरद पवार और सोनिया गांधी आज भी हमारे साथ- ठाकरे
वहीं जानकारों का मानना है कि अगर शिवसैनिकों को हिंसा फैलाने से नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह केंद्र के लिए एक मौका हो सकता है. और राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की जा सकती है. ऐसे में राज्य में मौजूदा सरकार अपनी सत्ता को बचाए रखने के मौके को खो देगी.