Maharashtra: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपने घर में नकली नोट (fake currency) छापने (Printing of notes) के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जलगांव में को खबर मिली कि आरोपी अपने घर में नकली भारतीय करेंसी की छपाई कर रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: नोएडा के होटल में कर्मचारियों की गुंडागर्दी CCTV में कैद, दूल्हा और उसके जीजा की पिटाई
दरअसल इस फैक्ट्री में नकली नोटों की छपाई की जा रही थी और इन नोटों को बाजारों में सप्लाई किया जा रहा था. आरोपी नकली नोटों को छापकर बेचा करता था. वह डेढ़ लाख रुपये के अंकित मूल्य वाले नकली नोट बेचने के एवज में 50 हजार रुपये लेता था.