Maharashtra Rain: मुंबई में सोमवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) का खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग (IMD) ने इसे लेकर चेतावनी (Alert) जारी किया है. विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की आंशका जताई है.
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Prices hike: आम आदमी को झटका! घरेलू LPG सिलेंडर 50 रुपए महंगा
हजारों लोगों को सेफ जगह भेजा गया
इसी बीच पूरे महाराष्ट्र में बाढ़ (Flood) संभावित और संवेदनशील स्थानों से 3,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने इस बारे में जानकारी दी और प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. साथ ही राज्य प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक सावधानी बरतने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई जान-माल का नुकसान न हो.
राज्य में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह जलजमाव स्थिति है. कई इलाकों में सड़कों और घरों तक में पानी घुस गया है. लोगों को ट्रैफिक और जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जबकि भारी बारिश की वजह से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. इसे देखते हुए NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं. कई राहत-बचाव की टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है.
IMD ने अगले चार दिनों में महाराष्ट्र के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने दक्षिण कोंकण क्षेत्र और गोवा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ (Orange Alert)और उत्तरी कोंकण, उत्तर मध्य और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्रों के लिए ‘येलो अलर्ट’ (Yellow Alert) जारी किया है.