Thane Rain: महाराष्ट्र की राजधानी और मायानगरी मुंबई से सटे ठाणे में बारिश एक बार फिर आफत लेकर आई है. कई घंटों से लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. वाहन सड़कों पर रेंग रहे हैं. लोग काफी मशक्कत के बाद एक जगह से दूसरे जगह की यात्रा कर पा रहे हैं.
ठाणे से आई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि सड़कें पानी से लबालब हैं. लोग आसमानी बारिश से तो छाते के सहारे बच जा रहे हैं. लेकिन सड़कों पर उन्हें घुटने तक पानी में उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है. निचले इलाकों के घरों में भी पानी अंदर घुस गया है.
बारिश अभी भी लगातार जारी है और मुसीबत कम होने की संभावना नजर नहीं आ रही है. मानसून ने जाते-जाते भी एक बार फिर से प्रशासन की पोल खोल दी है. वाटर ट्रीटमेंट के सारे प्लान धरे के धरे रह गए हैं.
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने लोगों से घरों से बाहर निकलने से पहले पूर्वानुमान देखने की अपील की है.