महाराष्ट्र (Maharastra) के पालघर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के वसई (Vasai) में एक कार सवार ट्रैफिक सिग्नल पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस कॉन्सटेबल (Traffic police constable) ने उसे रोकने की कोशिश की. इससे नाराज होकर कार सवार ने कॉन्सटेबल को कार (Car) के बोनट पर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, जिससे कॉन्सटेबल घायल हो गया. पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक कार ड्राइवर की उम्र 19 साल है और उसके पास लीगल ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या की कोशिश की धारा समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें: Gurgaram: महिला ने बॉस पर लगाया नशा देकर रेप का आरोप, अब कर रहा ब्लैकमेल...
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल वसई के व्यस्त चौराहे पर अपनी ड्यूटी कर रहा था. तभी ट्रैफिक सिग्नल पार करने की कोशिश कर रहे कार सवार को उसने रुकने का इशारा किया. जिसके बाद कार सवार ने अपनी कार की स्पीड तेज कर दी और कॉन्सटेबल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कॉन्सटेबल कार के बोनट पर गिर गया.