राष्ट्रपिता महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) की 74वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. रविवार को पीएम मोदी(Narendra Modi) ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. मोदी ने बापू को पुष्प अर्पित किए. पीएम मोदी ने मन की बात(Mann ki Baat) में भी बापू को याद किया. उन्होंने कहा कि 'आज हमारे पूज्य बापू की पुण्यतिथि है, 30 जनवरी का ये दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है. अभी कुछ दिन पहले हमने गणतंत्र दिवस भी मनाया, दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झांकी देखी उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है."
पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंचे. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्प अर्पित किए. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने बिड़ला हाउस में महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.