kolkata news: ये है दक्षिण पूर्व कोलकाता (southwest kolkata) के रूबी क्रॉसिंग (Ruby Crossing) के पास का एक दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja pandal)..यहां महिषासुर (Mahishasura) के चेहरे की जगह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का चेहरा लगाया गया है. दरअसल ये दुर्गा पूजा अखिल भारतीय हिन्दू महासभा (Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha) द्वारा आयोजित की गयी है.
Viral Video: गुजरात में गरबा करते-करते पड़ा दिल का दौरा, युवक की हुई मौत
इनका कहना है कि हम गांधी को असली असुर के तौर पर देखते हैं इसलिए हमने ये मूर्ति लगाई है. केन्द्र सरकार से नाराज संगठन के नेता चंद्रचुड गोस्वामी का कहना है कि केन्द्र सरकार गांधी को बढ़ावा दे रही है. लेकिन वो चाहते हैं कि गांधी को हर जगह से हटा दें और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों को आगे रखें.
Viral Video: गुजरात में गरबा करते-करते पड़ा दिल का दौरा, युवक की हुई मौत
महिसासुर के रूप में बापू को दिखाए जाने का कांग्रेस समेत कई संगठनों ने विरोध किया. कांग्रेस नेता कोस्तव बागची ने टीटागढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस के निर्देश पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने प्रतिमा में बदलाव किया. टीएमसी ने इसे गांधी का अपमान बताया है और कहा कि ये देश के हर नागरिक का अपमान है उन्होने बीजेपी से इसपर सफाई भी मांगी. आपको बता दें कि शुरुआत में एक पत्रकार ने ये फोटो शेयर की थी. उसका दावा है कि बाद में पुलिस ने उसे ये फोटो हटाने के लिए कहा, ताकि त्योहार के दौरान तनाव पैदा न हो. वहीं गोस्वामी का कहना है कि आयोजकों का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा कि जैसे ही पुलिस ने हमने कहा, हमने उसे बदल दिया.