यूपी के महोबा (Mahoba) में पत्नी को मुखाग्नि देने के बाद युवक जलती चिता में कूद पड़ा. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह काबू में किया. पूरा मामला कुलपहाड़ (Kulpahar) कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर (Jaitpur) गांव का है. जहां ब्रजेश की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) करली. जिससे पति ब्रजेश ने आहत होकर खुद भी आत्मदहा करने की कोशिश की.
क्यों की आत्महत्या ?
बताया जा रहा है कि ब्रजेश की पत्नी उमा बीमार चल रही थी. उमा ने इलाज के लिए पति से 5 हजार रुपये मांगे थे जिसपर पति ने सुबह तक इंतजाम कर पैसे देने के लिए कहा था. इसी बात से नाराज होकर उसने देर रात आत्महत्या करली. तो वहीं मृतक के मायके पक्ष ने पति और ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.