Lakhimpur Kheri case: लखीमपुर खीरी हिंसा (lakhimpur kheeri violence) मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Main accused Ashish Mishra) शुक्रवार (27 जनवरी) को जेल से रिहा हो गया है. आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा (Union Minister Ajay Kumar Mishra) के बेटे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आशीष को गुरुवार को 8 हफ्ते की अंतरिम जमानत (8 weeks interim bail) दी थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि आशीष अंतरिम जमानत अवधि के दौरान न ही यूपी और न ही दिल्ली में रह सकेगा .
Bharat Jodo Yatra: कश्मीर में राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' से हटाई गई सुरक्षा : कांग्रेस
बता दें कि 2021 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान प्रदर्शन कर रहें थे. वे यहां डिप्टी CM केशव प्रशाद मौर्या के दौरे का विरोध कर रहें थे. इस दौरान एक SUV ने किसानो रौंद दिया था. जिसमे 8 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने 13 लोगों को आरोपी बनाया था जिनके खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. इस मामले में पहले आशीष मिश्रा ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद आशीष ने सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी थी.