उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कोल्ड स्टोरेज (cold storage) में कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल कंप्रेसर फटने की वजह से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिर गया. जिसके नीचे कई मजदूर दब गए. शुरुआत में पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया. यह मामला मेरठ के थाना दौराला ((Daurala) क्षेत्र का है. यह कोल्ड स्टोरेज बसपा(bsp) के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है.
ये भी देखे:तेंदुआ पकड़ने के लिए लगाया पिंजड़ा, फंस गया मुर्गा चोर... Video हो रहा वायरल
मलबे के नीचे दबे मजदूर
जानकारी के मुताबिक 27 लोग मलबे के नीचे दबे थे. इन सभी को बाहर तो निकाल लिया गया है लेकिन 5 लोगों को बचाया नहीं जा सका. NDRF की यूनिट पूरा मलबा हटाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाएगी.
ये भी पढ़े: राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल का मर्डर, केस में अतीक अहमद है आरोपी