हरियाणा (Haryana) के भिवानी (Bhiwani) जिले में बड़ा हादसा हो गया है. अचानक पहाड़ दरकने (Mountain Cracking) से कई वाहन दब गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 10 वाहन दबे हैं. जिसमें लगभग 20 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है. अब तक चार लोगों के शव निकाले गए हैं. जबकि कई लोगों को अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरकने से हुआ है.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौक़े पर पहुंच गई है. इसके साथ ही राहत और बचाव दल भी फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुट गई है. हालांकि मीडियाकर्मियों और आमलोगों के घटनास्थल पर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल और एसपी अजीत सिंह शेखावत ने मौक़े पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें साफ़ नहीं पता है कि इस हादसे में कितने लोग दबे हुए हैं, लेकिन कुछ लोगों की जान गई है. तीन लोग हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं. फ़िलहाल प्रशासन को जल्द से जल्द सारी मशीनरी इस्तेमाल कर लोगों को बाहर निकालने के आदेश दिए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में कई लोगों के दबे और हताहत होने की जानकारी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस मौके पर है. इस हादसे में खनन में प्रयोग होने वाली पोपलैंड और अन्य कई मशीनें भी मलबे में दब गई हैं.