मुंबई के गोरेगांव की 7 मंजिला इमारत में गुरुवार रात भीषण आग लगी जिसमें झुलसकर 7 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स में 46 लोगों के इस हादसे में बुरी तरह घायल होने की भी जानकारी दी गई है. घायलों में 6 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 4 कार और 30 बाइक जलकर राख हो गईं. सूचना पाकर घटनास्थल पर दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का तो पता नहीं चल सका लेकिन स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि शायद पार्किंग में रखे पुराने कपड़े की वजह से ये आग लगी.
चश्मदीदों ने बताया कि बिल्डिंग से आग की लपटें दिखीं और चारों तरफ धुएं का गुबार नजर आया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू करने की कोशिश की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल आग लगने के कारणों की तलाश की जा रही है.
Sikkim floods: सिक्किम में बाढ़ ने मचाई तबाही! 19 की मौत, सेना के कई जवानों समेत 103 लोग लापता