पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamta Banerjee) ने गुरुवार को केंद्र सरकार (central government) पर कक्षा 8 तक पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (Scholarship) वापस लेने को लेकर निशाना साधा. साथ ही, उन्होंने छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की. सीएम ममता ने 'मेधाश्री' नाम से एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों को हर वर्ष 800 रुपये बतौर छात्रवृत्ति मिलेगी.
ये भी पढ़ें : India Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर से राहत, तो पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ, IMD का नया अपडेट
इस दौरान ममता ने कहा कि केंद्र ने प्री-मैट्रिक छात्रों के लिए ओबीसी छात्रवृत्ति बंद कर दी है. ओबीसी को छात्रवृत्ति क्यों नहीं मिलनी चाहिए? लेकिन परेशान नहीं होना है. मैं आपकी सुरक्षाकर्मी हूं. राज्य ओबीसी स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति देगा.