दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक शख्स की तलाश में जुटी हैं जिसने फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस (The Leela Palace Hotel) के कर्मचारियों को 23 लाख रुपये का चूना लगाया और बिना बिल चुकाए (without paying bill) रफूचक्कर हो गया. मोहम्मद शरीफ नाम का ये शख्स खुद को UAE का निवासी और शाही परिवार का कर्मचारी बताकर होटल में चार महीने तक रुका और बिना किसी को बताए वहां से फरार हो गया.
आरोपी के खिलाफ जालसाजी और चोरी का केस दर्ज कर पुलिस की कई टीमें उसे पकड़ने में जुट गई हैं. मोहम्मद शरीफ पर आरोप है कि उसने होटल से चांदी के बर्तन समेत अन्य कीमती सामानों को भी चोरी किया.