Bomb Threat At Patna Airport: बिहार के पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पटना एसएसपी ने बताया है कि समस्तीपुर से नशेड़ी युवक ने कॉल किया था, जिसकी जांच के बाद उसे पकड़ लिया गया.
बता दें कि कॉल पर पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता जांच में जुट गया था. लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला. वहीं युवक की गिरफ्तारी के बाद सभी फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से आवागमन कर रही हैं.
यहां भी क्लिक करें: Bomb At Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर बम की खबर, बम निरोधक दस्ता कर रहा जांच