मध्य प्रदेश के इंदौर ( Indore in Madhya Pradesh ) से आम जनता की दिलेरी का वीडियो सामने आया है. यहां लोगों की कोशिशों से आत्महत्या कर रहे शख्स को सकुशल बचा लिया गया. मल्हारगंज थाना क्षेत्र ( Malharganj Police Station ) में शख्स ने इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई लेकिन उसे बचाने के लिए लोग सड़क पर रजाई पकड़कर खड़े हो गए. छलांग लगाने पर वह बालकनी से टकराकर उसी में जा गिरा. शख्स को बचा लिया गया.
Live अपडेट: देखें पल-पल की खबर
मल्हारगंज थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने बताया, गली नंबर 4 में एक बंद स्कूल की छत पर महाराष्ट्र के धुलिया के रहने वाले रमेश चढ़ गए. उनकी उम्र 30 साल है. पारिवारिक वजहों से वह कूदकर आत्महत्या करना चाहते थे. नीचे लोग समय रहते रजाई लेकर खड़े हो गए. बचाने के बाद रमेश को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया.
मोहल्ले वालों ने समझा था चोर
स्थानीय निवासी संजय जैन ने ANI को बताया कि सुबह शख्स स्कूल की छत पर खड़ा था. लोगों ने उसे चोर समझकर नीचे आने को कहा, लेकिन वह उतरा नहीं. लोग उसे काफी देर समझाते रहे. मामले की खबर पुलिस को भी दी गई. छत पर चढ़ा शख्स आत्महत्या की बात कह रहा था.
जैन ने आगे कहा कि हमने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह रेलिंग से लटक गया. जब कूदा तो रजाई लगाकर उसे बचा लिया गया.
ये भी देखें- Assam: खुद नाव चलाकर स्कूल जाती है बच्चों की टोली, हर सुबह पार करते हैं नदी