Delhi crime: दिल्ली के राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) के टैगोर गार्डन (Tagore Garden) इलाके में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस को ये जानकारी पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली जिसमें फोन करने वाले शख्स भोलाराम ने बताया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है.
पश्चिमी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अक्षत कौशल का कहना है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे सतपाल नाम के व्यक्ति का शव मिला. बताया जा रहा है कि मृतक सतपाल बेरोजगार था और शराब पीकर लोगों से अक्सर झगड़ा करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे.