UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) के घर में फेंकी गई पोटली के मामले में चार पुलिसकर्मियों (UP Police) को सस्पेंड कर दिया गया है. आपको बता दें कि शनिवार रात कपड़ों से भरी एक पोटली आजम खान के घर में फेंकी गई थी. इस मामले में सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी मोहम्मद फहमीद को हिरासत में ले लिया गया है. वो मोहल्ले की शेखों वाली गली का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक फहमीद की दिमागी हालत ठीक नहीं है. वहीं आजम खान की सुरक्षा में लगाए गए चार सिपाहियों पर भी निलंबित कर दिया गया है. दरअसल सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बताया गया है कि ये सिपाही जिस वक्त पोटली फेंका गया उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे.
एसपी नेता आजम खान को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है ऐसे में घर में कपड़ों की पोटली फेंके जाने को लेकर परिजन डर गए थे. उनकी पत्नी ताजीन फातिमा का कहना है कि अब डर कोई बात नहीं है क्योंकि अब पता चल गया है कि कोई जादू टोना वाली बात नहीं है.