mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में शनिवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां एक शख्स अपनी पत्नी से नाराज होकर मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) पर चढ़ गया. वह बार-बार ऊपर से कूदने की धमकी देता रहा. घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है. युवक के टावर पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस और SDERF की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने माइक के जरिए एनाउंसमेंट कर युवक को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना.
टॉवर पर चढ़ा शख्स वहां से लगातार पत्नी और अपने भाई से फोन पर बात कर रहा था. पुलिस के कहने पर उसकी पत्नी चार साल की बेटी को लेकर मौके पर पहुंची. और बेटी का वास्ता दिया. जिसके बाद युवक टावर से नीचे उतर आया. आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने बताया कि युवक का नाम नंदराम उर्फ सोनू अहिरवार निवासी मूसाखेड़ी है. वह फैक्ट्री संचालक है. पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते वह सुसाइड करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया था.