राजस्थान(Rajasthan) के जोधपुर(Jodhpur) में एक शख्स ने नशे में वो काम किया, जिसे सुनकर आपका दिल भी दहल जाएगा. एक शख्स ने अपने परिवार(Family) के चार सदस्यों की हत्या(Murder) करने के बाद खुद की जान (Suicide) भी ले डाली. इस तरह उसने अपने साथ अपने परिवार को खत्म कर दिया. ये वारदात लोहावट के पीलवां गांव की है, जहां एक साथ पांच लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. शुरुआती जांच में सामने आया कि सनकी युवक दो दिन से अपने परिवार को नींद की गोलियां दे रहा था.
ये भी पढ़ें-Punjab: शिवसेना नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, मंदिर के सामने दे रहे थे धरना
अफीम के नशे की थी लत
इस सनकी शख्स ने गुरुवार शाम को पहले खेत में काम कर रहे पिता को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा. इसके बाद घर पहुंचकर उसने मां और अपने दो बेटों को खाने में नींद की गोलियां दे दीं. जब ये सभी बेहोश हो गए तो उसने सभी को एक-एक करके सभी को पानी की टांके में फेंक दिया. इसके बाद वह कुछ दूर रह रहे अपने मामा के घर पहुंचा और वहां टांके में कूद गया. पुलिस के मुताबिक, शंकर लाल अफीम का नशा करता था. उसकी अपनी पत्नी से अनबन थी. पुलिस टीम ने इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-भेष बदलकर पीड़िता बनीं IPS अफसर, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने लिए मजे