Shocking Video: इंस्टाग्राम-फेसबुक पर रील्स बनाने में लोग पागल से नजर आ रहे हैं. कई बार वह रील्स के चक्कर में अपनी जान को दांव पर लगा देते हैं. इस चक्कर में तमाम तरह की घटनाएं लगभग रोजाना देखने को मिलती हैं. अब ऐसा ही एक दुखद हादसा कर्नाटक के उडुपी जिले के कोल्लूर गांव में आर्सिनागुंडी झरने पर हुआ है, जहां खतरनाक तरीके से बह रहे झरने के करीब खड़े होकर इंस्टाग्राम रील्स बना रहा शरथ नाम का एक युवक पानी में बह गया.
हादसे के दो दिन बाद भी युवक का शव नहीं मिल सका है. पुलिस और इमरजेंसी ऑपरेशन टीम उसकी तलाश कर रहे हैं. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आर्सिनागुंडी झरना कोल्लूर गांव से करीब 6 किलोमीटर दूर है और मानसून सीजन के कारण इस समय बेहद खतरनाक तरीके से बह रहा है. युवक झरने का वीडियो बनाने के चक्कर में उसके करीब चला गया. वायरल हुए वीडियो में शरथ चट्टान पर खड़े होकर झरने की तरफ देखता हुआ दिख रहा है. इसी दौरान वह धीरे से घूमता है. घूमते समय अचानक उसका पैर फिसलने से वह झरने के तेज बहाव वाले पानी में जा गिरा जाता है.
यहां भी क्लिक करें: Lift Collapsed: तेलंगाना में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से हादसा, एक की मौत, दो घायल
शरथ के दोस्तों ने इस हादसे की सूचना उडुपी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और इमरजेंसी सर्विसेज की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. बेहद तलाश करने पर भी सर्च टीमों को शरथ नहीं मिला है. ऐसा ही वीडियो कुछ दिन पहले मुंबई से सामने आया था, जहां समुंद्र की लहरों के बीच रील्स बनाते समय पति-पत्नी भी लहरों में बह गए थे और पत्नी की मौत हो गई थी.