Kerala: गोवा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां केरल का एक मृत घोषित व्यक्ति, जिंदा मिला है, जिसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस व्यक्ति की पहचान केरल के कोझिकोड निवासी 36 वर्षीय दीपक बालकृष्णन कांडी (Deepak Balakrishnan Kandi) के रूप में हुई है. गोवा पुलिस के मुताबिक दीपक कुछ समय से गोवा में बोगमालो बीच पर काम कर रहा था, वह 7 जुलाई, 2022 को अपने घर से लापता हो गया था .
युवक के परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद 17 जुलाई को पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव की सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने शव को दीपक का समझकर अंतिम संस्कार भी कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस को डीएनए टेस्ट से पता चला कि शव दीपक का नहीं बल्कि इरशाद नाम के व्यक्ति का था.
ये भी पढ़ें: एक हाथ पर डोसे की 16 प्लेटें रखकर सर्व कर रहा वेटर, कमाल का बैलेंस देखकर हुए सभी दंग
इसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया. मडगांव पुलिस ने होटलों की नियमित जांच के दौरान होटल के मेहमानों की सूची में उस व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर पाया. जिसके बाद उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया और केरल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि वो पिछले सात-आठ महीनों में पंजाब, शिमला, दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश सहित देश भर में कई जगहों की यात्रा कर चुका है. दीपक ने आगे बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके परिवार ने उन्हें मरा हुआ समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया है.