मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ऑनलाइन ऐप (Online AAp) के जरिए लिए कर्ज को नहीं चुका पाया. इसके बाद उसने खतरनाक कदम उठाते हुए अपने पूरे परिवार (Familey) को खत्म कर दिया. इंदौर के अमित यादव (Amit yadav) ने पहले अपनी पत्नी और 2 बच्चों को जहर देकर मार डाला, इसके बाद वो खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. जान देने से पहले अमित यादव ने एक सुसाइड नोट (Suicide Note) में अपना दर्द भी जाहिर करते हुए लिखा, आदमी बुरा नहीं हू, लेकिन हालात ने ऐसा कर दिया.
सुसाइड नोट में बया किया दर्द
उन्होंने सुसाइड नोट में आगे लिखा,"एक विशेष बात मेरे परिवार को बता दें कि लोन(Loan) पैन कार्ड पर होता है, अगर पैन कार्ड धारक मर जाता है तो लोन का कोई अस्तित्व नहीं रहता, मेरे लोन को किसी को भरने की जरूरत नहीं है. मैं मेरे आई और मां-बाप से बहुत प्यार करता हूं, आपस में घर वाले न लड़े यही मेरी आखिरी इच्छा है, यह चिट्ठी मेरे घर वालों को जरूर पढ़ाया जाए, मम्मी मैं जा रहा हूं... अमित यादव, एक फकीर इंसान."
ये भी पढ़ें-Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत पर सस्पेंस बढ़ा, PA सुधीर सांगवान हिरासत में
मोबाइल ऐप से लिया था कर्ज
मध्यप्रदेश के सागर (sagaR0 के रहने वाले अमित यादव इंदौर में परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार सुबह अमित के फोन ना उठाने पर उसकी सास और परिवार वाले उसके किराए पर लिए घर पर पहुंचे. दरवाजा ना खोलने पर उन्होंने पुलिस (Police) को सूचना दी, पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. अमित का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. उके पास में ही दोनों बच्चे और पत्नी बिस्तर पर बेसुध हालत में पड़े थे. जब उनकी नब्ज टटोली गई तो वह मृत पाए गए. पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-Supertech twin towers: दुनिया की बड़ी इमारतें जिन्हें सेकंडों में गिराया गया, जानें इतिहास