MP Crime News: मध्यप्रदेश में दलित की पीट-पीटकर हत्या !, सीएम शिवराज पर खड़गे ने साधा निशाना

Updated : Aug 27, 2023 15:15
|
Editorji News Desk

MP Crime News: मध्य प्रदेश के सागर में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक को बचाने पहुंची उसकी मां को भी पीटा. आरोपियों पर मां को निर्वस्त्र करने का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला खुरई देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया नौनागिर का है. 

दरअसल, आरोपियों के खिलाफ मृतक की बहन से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ था. आरोपी पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे और नहीं मानने पर गुरुवार रात दबंगों ने घर में घुसकर पीड़ित परिवार से मारपीट की. जिसमें युवक की मौत हो गई. 

वहीं अब मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने राज्य को दलितों पर अत्याचार की ‘‘प्रयोगशाला’’ बना दिया है.

खड़गे ने दावा किया कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता में नहीं लौट पाएगी क्योंकि लोग समाज के वंचित एवं शोषित वर्गों के खिलाफ अत्याचार का उसे जवाब देंगे.

यहां भी क्लिक करें: G20 Summit: दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' और 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान' के नारे- पुलिस

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, सागर जिले में 18 वर्षीय दलित किशोर की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. ये लोग किशोर पर इस बात का दबाव बना रहे थे कि वह अपनी बहन को उसके द्वारा 2019 में दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले को वापस लेने के लिए राजी करे.

खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख्शा। सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) जी मध्य प्रदेश में दलितों एवं आदिवासियों पर लगातार होते उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूं तक नहीं करते.’

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर अपना ‘‘गुनाह छिपाने’’ की कोशिश करते हैं. खरगे ने कहा, ‘भाजपा ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार की प्रयोगशाला बना दिया है. भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों की दर सबसे अधिक है, जो राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है.’

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘मोदी जी, इस बार मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली। समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा। भाजपा की विदाई निश्चित है.’

Madhya Pradesh

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?