Manipur Accident school bus accident: मणिपुर के नोनी जिले में एक स्कूल बस के पलट जाने से 7 छात्रों की मौत हो गई है. खबर है कि इस हादसे में 40 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक यह हादसा मणिपुर की राजधानी इंफाल (Imphal) से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई (longsai) इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुआ.
दरअसल थंबलनु हायर सेकेंडरी स्कूल (Thambalanu Higher Secondary School) के छात्र दो बसों में सवार होकर नोनी जिले के खौपुम में स्टडी टूर पर गए थे. पुलिस ने कहा कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं वह ड्राइवर के कंट्रोल खो देने के बाद पलट गई. घायल छात्राओं को इलाज के लिए राजधानी इंफाल ले जाया जाया गया.
यह भी पढ़ें: COVID 19: चीन के खतरनाक वैरिएंट 'BF7' की भारत में एंट्री! वडोदरा में मिला पहला केस