Manipur landslide News : मणिपुर में भयानक बारिश की वजह से बीते कई दिनों से हादसे की खबरें आ रही हैं. बुधवार रात Noney जिले के Tupul railway station के पास हुए भूस्खलन में 107 टेरिटोरियल आर्मी ( 107 Territorial Army ) का कैंप दम गया. हादसे की वजह से टेरिटोरियल आर्मी के कई जवान मलबे में दब गए.
ये भी देखें- Weather Update: Assam Meghalaya में बर्बादी की बाढ़
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 13 जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया जबकि 10 से ज्यादा जवानों के शव गुरुवार सुबह तक निकाले जा चुके थे. बताया जा रहा है कि मलबे में अब भी 30 से 40 जवान दबे हुए हैं. मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने इसे लेकर एक आपात बैठक बुलाई है.
हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए Noney आर्मी मेडिकल यूनिट लाया गया है. लैंडस्लाइड की वजह से इजाई नदी की धारा पर भी असर पड़ा है. यह नदी तामेंगलोंग और नोनी जिले से होकर बहती है. बताया जा रहा है कि कुछ आम लोग भी मलबे में दबे हैं.
खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू मिशन में परेशानी आ रही है. ऑपरेशन में आर्मी के हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं.
असम, मणिपुर सहित उत्तर पूर्व के कई राज्यों में बाढ़ से हालात खतरनाक बने हुए हैं. असम में बाढ़ की वजह से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 10 दिनों में अब तक करीब 135 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर और सिक्किम में अभी भी बारिश के हालात बने हुए हैं.