Manipur News: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh) के एक कार्यक्रम से पहले ही कार्यक्रम स्थल को फूंक दिया गया है. गुरुवार रात करीब 9 बजे चुराचांदपुर जिले (Churachandpur ) में उपद्रवी भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी (vandalism and arson) कर दी. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और भीड़ को तितर-बितर कर दिया, लेकिन इससे पहले ही भीड़ ने सैकड़ों कुर्सियां जला दीं.
पुलिस के मुताबिक गुस्साई भीड़ ने ‘पीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ में नए स्थापित ‘ओपन जिम’ को आग के हवाले किया गया, जिसका उद्घाटन बीरेन सिंह शुक्रवार दोपहर को करने वाले थे. भीड़ का हमला ऐसे समय में हुआ, जब आदिवासी नेताओं के एक मंच ने शुक्रवार सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक पूरे चुराचांदपुर में बंद का आह्वान किया.
मंच ने दावा किया कि किसानों और अन्य आदिवासी निवासियों के आरक्षित वन क्षेत्रों को खाली करने के लिए चल रहे बेदखली अभियान का विरोध करते हुए सरकार को बार-बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद सरकार ने जनता की समस्याओं को दूर करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.