Manipur Update: हिंसा के बीच दहशत में जी रहे मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 10 कुकी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. खबरों के मुताबिक इन इन परिवारों को पिछले चार महीनों में न्यू लैम्बुलेन इलाके में लगातार धमकियों और बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा का सामना करना पड़ा रहा था. खास बात यह है कि ये सभी लोग तमाम दुशवारियों के बावजूद अपना घर छोड़ने को तैयार नहीं थे. एक त्वरित अभियान के तहत मणिपुर सरकार ने यह फैसला किया है.
परिवार के सदस्यों ने बयान किया अपना दर्द
78 वर्षीय पादरी और 24 विस्थापितों में सबसे पुराने रेवरेंड प्राइम वैफेई ने कहा कि वह सुरक्षाकर्मियों के दरवाजे पर दस्तक देना जिंदगी भर नहीं भूलेंगे. वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी उन्हें नींद से जगाया गया और घर से निकलने को कहा गया. उन्होंने कहा कि हमें अपना सामान पैक करने के लिए कोई समय नहीं दिया गया. घरों से निकालकर हमें बुलेटप्रूफ कैस्पर सैन्य वाहनों में रखा कर उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया.