मणिपुर में महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले सभी चार आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. गिरफ्तारी के बाद चारों दोषियों को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने उन्हों 11 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया.
बता दें कि इस सभी को मणिपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले मणिपुर में गुस्साई भीड़ ने दोषियों को घरों में आग लगा दी. बता दें कि मणिपुर में 4 मई को राज्य में हिंसा के बीच दो महिलों को निर्वस्त्र कर परेड करवाई गई थी. जिसका वीडियो 19 जुलाई को सामने आया.