Manipur Viral Video: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करने और गैंगरेप के मामले की जांच अब मणिपुर पुलिस नहीं बल्कि सीबीआई करेगी. सीबीआई ने केस अपने हाथों में ले भी लिया है. राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश गृहमंत्रालय से की थी. सीबीआई ने केस हाथ में लेते ही नई एफआईआर दर्ज की है जिसमें धारा 153A, 398, 427, 436, 448, 302, 354 और 364 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस वीडियो में कुछ लोग दो महिलाओं को नग्ग अवस्था में लेकर जा रहे थे. इन महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की जा रही थी. मामला तूल पकड़ने के बाद वीडियो के आधार पर पुलिस ने 14 लोगों की पहचान की थी. जिनमें 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इस मुद्दे पर विपक्ष सदन के अंदर और बाहर लगातार सरकार को घेरने में जुटा है.
मणिपुर में पिछले करीब ढाई महीने से हिंसा जारी है. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में कुछ लोग दो महिलाओं को नग्ग अवस्था में घुमा रहे थे और उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में हिंसा और बढ़ गई. वहीं राजनीति भी गरमा गई. विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने लगा तो सत्ता पक्ष विपक्ष पर ही राजनीति करने का आरोप लगाने लगा.
BJP National Team: इस टीम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी बीजेपी, जारी की लिस्ट