मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने के मामले में अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. शुक्रवार को महिलाओं के दरिंदगी का विरोध करते हुए एक आरोपी का घर जला दिया. महिलाएं हाथों में डंडे लिए घटनास्थल तक पहुंची और कच्चे घर पर डंडों से हमला किया. इस दौरान घर में कई छेद हो गये. महिलाओं ने पुआल जलाई और उसे घर के अंदर डाल दिया जिसके बाद घर में आग लग गई.
4 मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में महिलाओं से दरिंदगी का शर्मनाक घटना घटी. इसका वीडियो 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल में एक उग्र भीड़ 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रही थी. यह वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दुनियाभर में हंगामा हो गया. लोगों को महिलाओं को खेत की ओर खींचते और उनके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करते देखा गया.