Manipur violence: मणिपुर की दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद अब कटे हुए इंसान के सिर का खौफनाक वीडियो (chopped-head placed on bamboo fence) सामने आया है. इसने पूरे देश का दिल दहला दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में दिखाया गया कटा हुआ सिर एक कुकी आदमी का है, जिसकी पहचान डेविड थीक के रूप में की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बांस की बाड़ पर रखा जा रहा सिर बिष्णुपुर जिले का है.
थीक को कथित तौर पर 2 जुलाई को एक झड़प के दौरान मारा गया था जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी. मणिपुर में इम्फाल घाटी में केंद्रित बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले आदिवासी कुकी के बीच मई से संघर्ष चल रहा है. हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
Manipur Violence: मणिपुर के दरिदों की धरपकड़ जारी, अबतक पांच आरोपी गिरफ्तार