Manipur Violence: मणिपुर (Manipur) जातीय हिंसा में मारे गए लोगों के लिए सरकार ने बड़ा एलान किया है. इस मामले में केंद्र और मणिपुर सरकार (Manipur Goverment) ने पीड़ित परिवार के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी (Goverment Job) मुआवजे के तौर पर देने का फैसला किया है.
गृह मंत्री और मुख्यमंत्री की बैठक के बाद फैसला
अधिकारियों ने कहा कि मुआवजे की रकम केंद्र और राज्य सरकार बराबर-बराबर देगी. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के बीच सोमवार रात को हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.