मणिपुर में अब तक हिंसा का दौर खत्म नहीं हुआ है. इस बीच खबर है कि यहां शनिवार को फिर दो समूहों की बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं, 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए इंफाल के एक अस्पताल ले जाया गया है.
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए, जिसके बाद दोनों राइबल ग्रुप पीछे हट गए. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल लोगों में से एक के चेहरे पर छर्रा लगा, जबकि दूसरे की जांघ में चोट लगी है.